April 30, 2025


तेलंगाना के नेता शांतिवार्ता के लिए सक्रिय : डिप्टी सीएम शर्मा बोले-जब बस्तर में बड़े-बड़े हमले हुए तब कहां थे, अब नींद टूटी है

रायपुर। बीजापुर- तेलंगाना की सीमा पर सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिसको लेकर कई संगठनों ने सरकार को पत्र लिखकर शांतिवार्ता की अपील की है। इसी बीच अब गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। विजय शर्मा ने कहा- आखिर यह लोग कौन है, दाल में जरूर कुछ काला है नक्सली बताएं उनकी तरफ से कौन बात करेंगे। 

डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा- बस्तर में कई बड़ी घटनाएं हुई तब कहां थे। कई बड़े हमले के बाद वार्ता के लिए क्यों नहीं आए। कई ग्रामीण और कई नेता मारे गए तब क्यों नहीं आए। वहीं इस दौरान विजय शर्मा ने कर्रेगुटा पहाड़ी पर 8 दिनों से नक्सल करवाई जारी को लेकर कहा- आज तेलंगाना वाले फंस रहे हैं तो पीड़ा हो रही है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी मारे तो पीड़ा नहीं हुई। छत्तीसगढ़ में नक्सल मुठभेड़ में 400 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं।

नक्सली मुख्यधारा से जुड़ें- डिप्टी सीएम अरुण साव 

वहीं मंगलवार को  डिप्टी सीएम अरुण साव का भी बयान सामने आया था। साव ने कहा- जो हथियारों के साथ चलेंगे तो सुरक्षा बल के जवानों को जो करना चाहिए वह करेंगे। सरकार बार- बार कह रही है की नक्सली मुख्यधारा से जुड़े। सरकार ने नक्सलियों के लिए पुनर्वास की नई नीति भी बनाई है। सरकार लगातार अपील कर रहे है नक्सली मुख्यधारा से जुड़े। वहीं रायपुर पाकिस्तानियों को डिपोर्ट करने पर अरुण साव ने कहा- जो निर्देश भारत सरकार के आए हैं उस पर ही काम होगा। 


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives