रायपुर। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप का बड़ा बयान
सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के शांतिवार्ता के समर्थन को लेकर निशाना
साधा है। मंत्री केदार कश्यप ने कहा-नक्सलियों को लेकर कांग्रेस का दोहरा मापदंड
है। झीरम कांड की कांग्रेस निंदा करती है। दूसरी तरफ कांग्रेस नक्सलवाद के सपोर्ट
में खड़ी दिखाई देती है। यह बेहद दुर्भाग्यजनक है। कांग्रेस फोर्स के एक्शन पर
सवाल खड़े कर हतोत्साहित न करें।
जब बस्तर में बड़े-बड़े हमले हुए तब कहां थे - डिप्टी सीएम शर्मा
गृह
मंत्री विजय शर्मा ने कहा- आखिर यह लोग कौन है, दाल में जरूर कुछ काला है नक्सली बताएं उनकी तरफ से कौन
बात करेंगे। बस्तर में कई बड़ी घटनाएं हुई तब कहां थे। कई बड़े हमले के बाद वार्ता
के लिए क्यों नहीं आए। कई ग्रामीण और कई नेता मारे गए तब क्यों नहीं आए। वहीं इस
दौरान विजय शर्मा ने कर्रेगुटा पहाड़ी पर 8 दिनों से नक्सल
करवाई जारी को लेकर कहा- आज तेलंगाना वाले फंस रहे हैं तो पीड़ा हो रही है।
छत्तीसगढ़ के आदिवासी मारे तो पीड़ा नहीं हुई। छत्तीसगढ़ में नक्सल मुठभेड़ में 400
से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं।
नक्सली मुख्यधारा से जुड़ें- डिप्टी सीएम अरुण साव
वहीं
मंगलवार को डिप्टी सीएम अरुण साव का भी बयान सामने आया था। साव ने कहा- जो
हथियारों के साथ चलेंगे तो सुरक्षा बल के जवानों को जो करना चाहिए वह करेंगे।
सरकार बार- बार कह रही है की नक्सली मुख्यधारा से जुड़े। सरकार ने नक्सलियों के
लिए पुनर्वास की नई नीति भी बनाई है। सरकार लगातार अपील कर रहे है नक्सली
मुख्यधारा से जुड़े। वहीं रायपुर पाकिस्तानियों को डिपोर्ट करने पर अरुण साव ने
कहा- जो निर्देश भारत सरकार के आए हैं उस पर ही काम होगा।
अवैध रूप से रहने वालों पर होगी कार्रवाई
डिप्टी
सीएम अरुण साव ने कहा- पहलगाम की घटना के बाद पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने
की त्वरित कार्रवाई हुई है। सर्वदलीय बैठक भी हुई, जिसमें सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया है। जो अवैध रूप
से रह रहे है उन पर कार्रवाई होगी। वहीं कांग्रेस के संविधान बचाव यात्रा पर
डिप्टी सीएम ने कहा- कांग्रेस की सभी यात्राओं को देखें वह विफल रही है। जिस
पार्टी ने संविधान को तार तार किया हो। वह संविधान की बात करती है।