रायपुर
: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं
का परिणाम जारी किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल
भविष्य की कामना करते हुए उनके परिजनों और गुरूजनों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी
हैं।
मुख्यमंत्री साय ने परीक्षा में किसी
कारणवश अनुत्तीर्ण रह जाने वाले विद्यार्थियों को अगली परीक्षा के लिए फिर से
दोगुने उत्साह के साथ तैयारी करने की समझाईश दी है। उन्होंने कहा कि असफलता से
विद्यार्थी निराश न हो, क्योंकि जीवन में
असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा
मण्डल की अध्यक्ष एवं अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले,
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजु एस., स्कूल शिक्षा
विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, माध्यमिक
शिक्षा मण्डल के सदस्य श्री मोती लाल साहू, माध्यमिक शिक्षा
की सचिव श्रीमती पुष्पा साहू सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।