May 08, 2022


राकेश सिंह बनाये गए प्रतापगढ़ के नये मुख्य राजस्व अधिकारी

इससे पहले सोनभद्र में एडीएम के पद पर पदस्थ रहे

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में राकेश सिंह को जिले का नया मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) बनाया गया है। राकेश सिंह पहले इससे पहले सोनभद्र में एडीएम पद पर पदस्थ रहे। 7 मई 2022 की देर रात किए गए पांच आईएएस और सात पीसीएस अधिकारियों के तबादले की सूची में राकेश सिंह का भी नाम शामिल है। 

राकेश सिंह की गिनती इमानदार और तेज तर्रार अफसरों में की जाती है। उन्होंने सोनभद्र में एडीएम पद पर रहते हुए विधानसभा चुनाव में सराहनीय काम किया था। राकेश सिंह के सीआरओ बनाये जाने पर अधिवक्ताओं ने प्रतापगढ़ में उनका स्वागत किया है। 

Also Readप्रतापगढ़ में सीआरओ राकेश सिंह को डीएम ने उप निदेशक चकबंदी पद की भी सौंपी जिम्मेदारी


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives