May 10, 2022


कॉमेडी-ड्रामा जयेशभाई जोरदार में दिखाई देंगे रणवीर सिंह 

बिट्टू शर्मा बनने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में घूमते थे

मुंबई। अपने डेब्यू से ही, रणवीर सिंह अपनी पैसा-वसूल मनोरंजन फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं। अभिनेता अब कॉमेडी-ड्रामा जयेशभाई जोरदार में दिखाई देंगे और उसी का प्रचार करते हुए, वह अपनी सह-कलाकार शालिनी पांडे के साथ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे। अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए रणवीर सिंह ने खुलासा किया कि कैसे वह केवल दिल्ली की संस्कृति को आत्मसात करने और बैंड बाजा बारात का नायक बिट्टू शर्मा बनने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में घूमते थे। उनके इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद भी किया।

रणवीर सिंह ने कहा, मैंने बैंड बाजा बारात का ऑडिशन दिया था और मुझे बताया गया कि यह भूमिका दिल्ली के 21 वर्षीय लड़के की है। इसलिए, मैंने उस समय बनी उन सभी फिल्मों को देखकर अपने उच्चारण पर काम किया, जिनकी पृष्ठभूमि दिल्ली है, जैसे कि दिबाकर बनर्जी की ओए लकी लकी ओए। 

आदित्य (चोपड़ा) सर को जब सभी ने बताया कि मैं मुंबई में पैदा हुआ और पला-बढ़ा हूं, तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। तो, कुल मिलाकर, मैंने उन्हें ऑडिशन राउंड में मना लिया। फिर, दिल्ली की संस्कृति को समझने के लिए, मनीष शर्मा (निदेशक) ने सुझाव दिया कि मैं उनके साथ लोकेशन की जानकारी लेने में शामिल हो जाऊं, जहां मेरा काम लोगों की टोह लेना था। उन्होंने मुझे संस्कृति को समझने के लिए कहा, क्योंकि इससे मुझे अपने चरित्र को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती।

अभिनेता ने अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार के बारे में बात करते हुए कहा, स्क्रिप्ट की अनोखी बात यह थी कि मैंने ऐसी कहानी पहले कभी नहीं सुनी थी। जब मुझे स्क्रिप्ट सुनाई गई, तो मैं उस समय रो भी रहा था और हंस भी रहा था। यह एक दुर्लभ फिल्म है, जो ऐसी भावना पैदा कर सकती है। भले ही निर्देशक की यह डेब्यू फिल्म है, लेकिन यह मेरे जीवन में भी पहली बार है, कि मैंने स्क्रिप्ट सुनकर मौके पर ही हां कह दिया! मैंने कहा, मुझे यह फिल्म करनी है। 

कपिल शर्मा शो को प्रसारण हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जा रहा है। 


Related Post

Advertisement

Trending News