May 31, 2022


राजस्थान से प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, अशोक गहलोत भी मौजूद रहे

जयपुर (ASR24NEWS)। कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी ने मंगलवार 31 मई 2022 को राजस्थान से कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उत्तर प्रदेश राज्य कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मौजूद रहीं।

29 मई 2022 को कांग्रेस ने प्रमोद तिवारी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया था। इसके बाद वह 30 मई को जयपुर पहुंच गये थे। 31 मई 2022 को उन्होंने राज्यसभा के लिए नामांकन किया। इससे पहले वर्ष 2013 में प्रमोद तिवारी निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में समाजवादी पार्टी के सहयोग से राज्यसभा के लिए चुने गये थे। 

मूल रुप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले प्रमोद तिवारी की गणना कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती है। प्रतापगढ़ की रामपुर खास विधानसभा सीट से वह लगातार 23 साल तक कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधायक रहे। वर्तमान में इस विधानसभा सीट से उनकी बेटी आराधना मिश्रा विधायक हैं। 

Also Readप्रतापगढ़ से प्रमोद तिवारी और इमरान प्रतापगढ़ी जाएंगे राज्यसभा, कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार


Related Post

Advertisement

Trending News