May 27, 2022


यशोदा की भूमिका निभाने बृज भाषा में बोली सीख रहीं हैं नेहा सरगम

मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का बहुप्रतीक्षित शो यशोमती मैया के नंदलाला दर्शकों को यशोदा और कान्हा के बीच मां-बेटे के प्यारे-से बंधन की एक ताजा कहानी दिखाने जा रहा है। इस शो में काम कर रहे नेहा सरगम, राम यशवर्धन, राहुल शर्मा, हितांशु जिंसी, रोमित राज और अन्य कालाकर अपने-अपने रोल्स को पूरी शिद्दत से निभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

बता दें कि शो की मुख्य बोली बृज भाषा है। इसे सही से बोलने के लिए, यशोदा की भूमिका निभा रहीं नेहा सरगम और नंद महाराज की भूमिका निभा रहे राहुल शर्मा कार्यशालाओं में भाग ले रहे हैं ताकि वे अपनी बोली को बेहतर बना सकें।

नेहा और राहुल भले ही पौराणिक शो का हिस्सा रहे हों, लेकिन वे इस भाषा को सही तरीके से सीखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। नेहा सरगम कहती हैं, पौराणिक शो में नियमित शो की तुलना में बहुत ज्यादा मेहनत की आवश्यकता होती है। और हम अपना 100 प्रतिशत देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

बृज एक बहुत ही मधुर भाषा है, और इसमें संस्कृत शब्द सबसे ज्यादा हैं, जिनका प्रयोग हम अपनी रोज की जि़ंदगी में नहीं करते हैं। इसलिए, जब मैंने शो के लिए हां कहा, तो मैंने उच्चारण और संवाद को सही करने के लिए वर्कशॉप्स में भाग लेना शुरू कर दिया। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारे प्रयासों की सराहना करेंगे।

राहुल शर्मा की भी यही राय थी, जब उन्होंने कहा कि कम समय में एक नई भाषा सीखना आसान नहीं होता है, लेकिन निश्चित रूप से यह कारगर रहा। राहुल कहते हैं, लोग अक्सर उस प्रयास को कम आंकते हैं, जो किसी शो और एक चरित्र को साकार करने में लगता है। 

मैं अपने किरदार में विश्वसनीयता लाने और बृज भाषा का उच्चारण सुधारने के लिए रोज एक घंटा दे रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारे शो को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद देंगे।

यशोमती मैया के नंदलाला का प्रसारण 13 जून 2022 से हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जाएगा। 


 


Related Post

Advertisement

Trending News