June 28, 2022


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सात समंदर पार की छत्तीसगढ़ की ब्रांडिंग

दक्षिण अफ्रीका और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को भेंट की ढोकरा कला की कलाकृति

रायपुर। जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को कई उपहार दिए। इनमें छत्तीसगढ़ के ढोकरा कला की कलाकृति भी शामिल रही। इस तरह छत्तीसगढ़ के प्रोडक्ट्स की चमक जर्मनी के जी-7 शिखर सम्मेलन तक पहुंच गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के कला कौशल की ब्रांडिंग की है।

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री का यह प्रयास इन प्रोडक्ट्स के लिए इंटरनेशनल मार्केट की राह और आसान करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को छत्तीसगढ़ से रामायण थीम वाली ढोकरा कला भेंट की। ढोकरा कला अलौह धातु की ढलाई कला है, जिसमें खोई हुई मोम की ढलाई तकनीक का उपयोग होता है। ऐसी धातु की ढलाई का उपयोग भारत में 4,000 से अधिक वर्षों से होता आ रहा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज को छत्तीसगढ़ से नंदी-थीम वाली ढोकरा कला भेंट की। यह विशेष कला-कृति नंदी-द मेडिटेटिव बुल की एक आकृति है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार नंदी को विनाश के देवता भगवान शिव का वाहन माना जाता है।


Related Post

Advertisement

Trending News