June 18, 2022


रिश्वतखोर ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर को छत्तीसगढ़ शासन ने किया सस्पेंड

कोंडागांव में जल संसाधन विभाग के तीन अफसरों को एसीबी ने रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किये गये जल संसाधन विभाग के ईई आरबी सिंह, एसडीओ आरबी चौरसिया और सब इंजीनियर डीके आर्य को 18 जून 2022 को निलंबित कर दिया। 

इन तीनों अफसरों को एसीबी की जगदलपुर इकाई की टीम ने 17 जून 2022 को गिरफ्तार किया था। यह तीनों अफसर एसडीओ आरबी चौरसिया के कोंडागांव स्थित शासकीय आवास पर ठेकेदार से 1 लाख 30 हजार रुपये घूस लेते पकड़े गये थे। 

संक्षेप में मामला यह है कि तीन माह पहले ओटेंगा में 1 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से एनीकट का निर्माण कराये जाने के लिए जिस ठेकेदार को कार्य आवंटित हुआ था इन अफसरों ने उससे 24 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पहले रिश्वत की राशि को 7 लाख 20 हजार रुपये के किस्तों में देने की बात तय हुई थी पर ठेकेदार ने असमर्थता जताई तो 1 लाख 30 हजार रुपये की किश्तो में राशि देने की बात तय की गयी थी। 

ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी की जगदलपुर इकाई के एसपी पंकज चन्द्रा से की थी। एसपी पंकज चन्द्रा ने एएसपी श्रीमती अमृता सोरी धु्रव और दौलत राम पोर्ते को पूरे मामले पर नजर रखने को कहा था। एएसपी श्रीमृती अमृता सोरी और दौलत राम पोते लगातार ठेकेदार के संपर्क में थे। 17 जून 2022 को ठेकेदार ने अफसरों को रिश्वत की राशि देने की बात तय की। 

इसके बाद अफसरों ने ठेकेदार को कोंडागांव स्थित एसडीओ आरबी चौरसिया के शासकीय आवास पर रिश्वत की राशि देने के लिए बुलाया। ठेकेदार के साथ एसीबी की टीम भी पहुंची थी। 

ठेकेदार ने जैसे ही अफसरों को रिश्वत की राशि दी वैसे ही एसीबी की टीम ने छापेमारी कर तीनों अफसरों को पकड़ लिया। एसीबी की टीम तीनों अफसरों के अन्य ठिकानों पर भी उनकी आय से संबंधित जांच करेंगे। 


Related Post

Advertisement

Trending News