May 23, 2022


रायगढ़ में टीएस सिंहदेव के जाते ही कार्यालय के सामने भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

रायपुर। जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ में गुटबाजी के चलते नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बड़े नेताओं को खास बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इससे आपसी रंजिश बढ़ती जा रही है, मामला मारपीट जैसी घटनाओं तक पहुंचने लगा है। ताजा मामला रविवार 22 मई 2022 की शाम का है। 

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के सामने पार्टी को शर्मसार करने की घटना हुई। घटना उस समय की है जब प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रायगढ़ में प्रवास पर थे। मंत्री टीएस सिंहदेव रविवार से यहां दो दिवसीय दौरे पर हैं। 

वह रविवार शाम को जिंदल हवाई पट्टी से सीधे रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और जिले के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

इसके बाद दिवंगत महिला पार्षद संजना और कमल पटेल के घर श्रद्धांजलि देने के लिए निकले। उनके यहां से निकलते ही कांग्रेस के दो जिला पदाधिकारी पार्टी कार्यालय के बाहर सड़क पर जमा हो गए।

दोनों नेता एक-दूसरे को गालियां देने लगे और गाली-गलौज करने लगे। यहां मौजूद अन्य अधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दोनों नेता जोर-शोर से आपस में हाथापाई करते रहे।

विवाद में शामिल नेताओं में से एक व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेंद्र जुनेजा और दूसरे वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिलन मिश्रा हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक लड़ाई की वजह पुराना विवाद है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री के जाते ही नेताओं के बीच मारपीट की यह घटना इंटरनेट मीडिया में खूब वायरल हो रही है। लड़ाई को लेकर कांग्रेस पार्टी और नेताओं के इस व्यवहार पर बीजेपी के लोग तंज कस रहे हैं।


Related Post

Advertisement

Trending News