February 27, 2024


'कांग्रेस और वामपंथी एक, ये मिलकर काम करते हैं', केरल में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

तिरुवनंतपुरम  : प्रधानमंत्री आज केरल दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 'कांग्रेस और वामपंथी ऊपर से एक दूसरे के विरोधी दिख सकते हैं, लेकिन जब कोई नहीं देख रहा होता तो ये मिलकर काम करते हैं।' प्रधानमंत्री ने कहा कि तिरुवनंतपुरम आना हमेशा अच्छा लगता है और ये शहर और यहां के लोग काफी अच्छे हैं। जनसभा से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को मंच पर सम्मानित भी किया।

https://twitter.com/i/status/1762385771925786648

'विपक्ष हार मान चुका है'

पीएम मोदी ने सेंट्रल स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई की पदयात्रा के समापन समारोह मेंअपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दावा किया कि विपक्ष यह मान चुका है कि वह इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत नहीं पाएगा और देश की प्रगति को लेकर उसके पास कोई खाका नहीं है इसलिए वह उन्हें भला-बुरा कहने की रणनीति अपना रहा है।

'भाजपा किसी राज्य को वोटबैंक की नजर से नहीं देखती'

प्रधानमंत्री ने केरल के लोगों से आग्रह किया कि वे आगामी लोकसभा चुनावों में राज्य में उनकी पार्टी को दोहरे अंकों में सीट जिताकर अपना आशीर्वाद दें। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी किसी राज्य को वोट बैंक के नजरिए से नहीं देखती। पिछले 10 साल में केरल को अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह ही विकास से लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि यह उनकी गारंटी है कि वह केरल के लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के साथ-साथ देश से गरीबी और भ्रष्टाचार मिटाना 'मोदी की गारंटी' है।


Related Post

Advertisement

Trending News