June 05, 2022


हास्य योग के गुरू मूलचंद शर्मा ने 14 सदस्यीय टीम के साथ देखी छत्तीसगढ़ी फिल्म भूलन द मेज

रायपुर। छत्तीसगढ़ की पहली राष्ट्रीय अवार्ड विनर छत्तीसगढ़ी फिल्म भूलन द मेज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। रविवार 5 जून 2022 को छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के मार्गदर्शन में रायपुर जिला के प्रमुख हास्य योग के गुरू मूलचंद शर्मा अपने 14 संचालित हास्य केंद्र के संचालक व सदस्यों के साथ इस फिल्म को देखा। 

फिल्म देखने के बाद हास्य योग के गुरू मूलचंद शर्मा ने फिल्म की सराहना की। उन्होंने कहा कि फिल्म में गांव अचंल के लोगों की जीवन शैली को जानने का एक अच्छा अवसर प्रदान कराया गया है। इस फिल्म में स्वामी विवेकानंद स्टेडियम हास्य योग के संचालक राजू शर्मा जेल के लंबरदार की भूमिका में शसक्त अभिनय कर अपनी छाप छोड़ी है। 



Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives