May 20, 2022


बाल्को ने ग्रीष्मकालीन शिविर में मेजर विश्व आनंद ने बच्चों को सिखाया टेबल शिष्टाचार 

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बाल्को) के मानव संसाधन विभाग द्वारा आयोजित 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रतिभा विकास शिविर सम्पन्न हो गया। शिविर में 10 से 16 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन प्रतिभा विकास शिविर का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता पैदा करना और उन्हें विभिन्न कलाओं की बारीकियों से परिचित कराना और उन्हें कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित करना था।

10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रतिभा विकास शिविर में बालको प्रशासन के प्रमुख मेजर विश्व आनंद ने बच्चों को टेबल शिष्टाचार सिखाया। गुडिय़ा कुमारी ने उन्हें खाना पकाने का कौशल सिखाया। प्रतिभागियों ने खजाने की खोज में भाग लिया जिसमें बच्चों ने सीमित समय में प्रगति भवन से नेहरू गार्डन के बीच पहेली को हल किया। 

जंगल ट्रेल में बच्चों को फुतहामुडा के घने जंगल में स्मार्ट निर्णय लेने, गांठ बांधने, वन संसाधनों से आग जलाने और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आग बुझाने के गुर सिखाए गए। उन्हें मितान भवन में प्रेरक फिल्में द लायन किंग, तारे जमीं पर, छिल्लर पार्टी और चक दे इंडिया दिखाई गईं। 

समर कैंप प्रतिभाओं को निखारने का एक बेहतरीन मंच है। कार्यक्रम में व्यक्तित्व विकास कायज़्शाला से लाभान्वित प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार दिए गए। पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए शिविर के सभी प्रशिक्षकों और प्रतिभा विकास शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पौधे भेंट किए गए।

मुख्य अतिथि बालको महिला मंडल सचिव श्रीमती सिमरन कौर ने प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। श्रीमती कौर ने शिविर में अनुशासन बनाए रखने और उत्कृष्ट कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Also Readरसोई गैस के दाम में बढ़ोत्तरी कर जनता पर अत्याचार कर रही केन्द्र सरकार : वन्दना राजपूत


Related Post

Advertisement

Trending News