April 30, 2025


बाबा रामदेव ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन, बोले- महाकाल दुश्मनों का नाश करेंगे

उज्जैन : बुधवार को बाबा रामदेव उज्जैन दौरे पर थे. महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली विश्व प्रसिद्ध भस्म आरती में शामिल हुए और रजत द्वार के पास से दर्शन किए. नंदी मंडप में बैठकर पूजा-अर्चना में शामिल हुए. बाबा रामदेव ने कहा कि बाबा महाकाल दुश्मनों का नाश करेंगे.

पाक और आतंकियों को सरकार मुंह तोड़ जवाब देगी

बाबा रामदेव ने कहा कि कालों के काल महाकाल का सच्चा दरबार है. यहां पर आकर सुख समृद्धि व देश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. जो देश के विरोधी हैं, उनका कालों के काल महाकाल नाश करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि जो भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं और जिन्होंने देश के धर्म पूछ कर लोगों को मौत के घाट उतारा है. बाबा महाकाल भस्म करेंगे और हमारे देश की सरकार अच्छे से निपटना जानती है. पाक और आतंकियों को सरकार मुंह तोड़ जवाब देगी और कांग्रेस के लोगों को भारत के खिलाफ बयान देने से बचना चाहिए लेकिन कुछ कांग्रेसी है जो देश को बदनाम करते हैं. उनका भी बाबा महाकाल सर्वनाश करेंगे.

सीएम ने बाबा रामदेव से की मुलाकात

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बाबा रामदेव का शॉल और श्रीफल से स्वागत किया. सीएम सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि आदरणीय योग गुरु स्वामी रामदेव जी, सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के संबंध में आपने आज हमारा उत्साहवर्धन किया एवं सनातन के इस वैश्विक स्तर के वृहद आयोजन की सफलता की कामना हेतु आपके आशीर्वचनों के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं.


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives