April 26, 2022


साउथ फिल्मों की सफलता पर आया नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रिएक्शन, बताई बॉलीवुड की एक बड़ी गलती

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लगातार तीन फिल्में हिट हो चुकी हैं। 'पुष्पा', 'आरआरआर' और अब 'केजीएफ चैप्टर 2' ने दर्शकों को साउथ सुपरस्टार्स का दीवाना बना दिया है। सभी फिल्मों ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। लोग अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), यश (Yash), राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के फैन्स हो चुके हैं। ऐसा कहा जाने लगा है कि आने वाले समय में साउथ की फिल्में हिंदी फिल्मों पर असर डाल सकती है। अब इस पर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui ) का रिएक्शन सामने आया है। एक्टर ने साउथ फिल्मों की सफलता पर बात करते हुए बॉलीवुड की एक बड़ी गलती के बारे में भी बताया है।

साउथ फिल्मों का ये बस फेज है

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साउथ फिल्मों से हिंदी सिनेमा पर होने वाले असर के बारे में बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि ये बस एक फेज है। एक्टर कहते हैं, 'मुझे लगता है कि साउथ फिल्मों का ये एक फेज है। कोई बॉलीवुड की फिल्म आएगी और सुपरहिट हो जाएगी। तब ये बातें बंद हो जाएंगी, जो लोग अभी कह रहे हैं। यहां पर एक फिल्म के बाद ही लोगों के विचार बदल जाते हैं। लोग सिर्फ उसी फिल्म के बारे में बात करते हैं, जो हिट होती है। कोई हिट हिंदी फिल्म आएगी और लोगों का नजरिया फिर से बदल जायेगा।'

बॉलीवुड कर रहा ये गलती

नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पूछा गया कि अगर अल्लू अर्जुन, यश जैसे सुपरस्टार्स हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ज्वॉइन करते हैं, तब बॉलीवुड में कुछ फर्क पड़ेगा। इस पर एक्टर कहते हैं, 'हिंदी फिल्म इंडस्ट्री एक गलती बार-बार कर रहा है और वो है साउथ फिल्मों का रिमेक बनाना। हम लगातार साउथ फिल्मों का रिमेक बना रहे हैं। अब तो ये ऑप्शन भी खत्म हो जायेगा क्योंकि साउथ की फिल्में हिंदी में भी रिलीज होने लगी हैं। बॉलीवुड में बड़ी समस्या है यहां के राइटर्स और कहानी की, हम कुछ नया या ओरिजिनल नहीं बना रहे हैं। हमने सबकुछ रिमेक पर छोड़ दिया है। हमें नई कहानी बनानी शुरू करनी चाहिए, जो सही होगा।'


Related Post

Advertisement

Trending News