May 01, 2022


मुंगेली जिले के लालपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में बिक रही अवैध शराब, खेला जा रहा जुआ और लिखा जा रहा सट्टा

डीजीपी अशोक जुनेजा के स्पष्ट निर्देश के बाद भी पुलिस प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पुलिस के अधिकारियों पर न तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश का कोई असर है और न ही डीजीपी के आदेश का। यहां लालपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कई ऐसे गांव हैं जहां धड़ल्ले से अवैध शराब बेंची जा रही है, जुआ खेला जा रहा है और सट्टा लिखा जा रहा है। 

इन इलाकों में होती है सट्टेबाजी

  • रतियापारा
  • धोधापारा
  • फुलवारी  
  • मनोहरपुर
  • कंतेली
  • बरमपुर
  • बरियारपुर
  • कुधुरताल
  • अघरिया
  • दयालपुर

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई 

पुलिस विभाग के अधिकारी इन पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे हैं। इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हंैं। क्या सट्टेबाजों का खौफ  है उन पर या फिर कहीं ऐसा तो नहीं इन्ही की मिलीभगत से यह कारोबार चल रहा है। बहरहाल जो भी हो पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर संदेह पनपना लाजमी भी है। 

मुख्यमंत्री ने दिया था निर्देश

करीब दो माह पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी जिलों में शराब के अवैध धंधे और जुआ खेले जाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय करने को कहा था। किन्तु इस आदेश को मुंगेली में अमल में नहीं लाया गया है। 


Related Post

Advertisement

Trending News