April 28, 2022


दिनेश मिस्त्री बने छत्तीसगढ़ परिमंडल के नए निदेशक डाक सेवाएं

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दिनेश मिस्त्री (Dinesh Mistry) ने हासिल की थी प्रारंभिक शिक्षा

रायपुर। दिनेश मिस्त्री (Dinesh Mistry) को भारतीय डाक विभाग ने छत्तीसगढ़ परिमंडल का नया निदेशक डाक सेवाएं नियुक्त किया है। छत्तीसगढ़ परिमंडल के निदेशक डाक सेवाएं रहे डॉ. आशीष सिंह ठाकुर के स्थान पर दिनेश मिस्त्री कार्यभार संभालेंगे। दिनेश मिस्त्री वर्ष 2009 बैच के भारतीय डाक सेवा के अधिकारी हैं। 

जाने दिनेश मिस्त्री के बारे में 

  •  वे मूल रुप से छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले हैं। 
  •  अब तक वह हिमाचल प्रदेश डाक परिमंडल में निदेशक (मेल्स एवं बीडी) के पद पर कार्यरत रहे।
  •  उनकी प्रारंभिक शिक्षा कोरबा के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से हुई थी। 
  •  उन्होंने स्नातक स्तर की शिक्षा, कृषि महाविद्यालय, जबलपुर से पूरी की थी। 

छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल में दिनेश मित्री को निदेशक बनाये जाने की खबर से कोरबा जिले के निवासियों सहित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोरबा के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में हर्ष है। 


Related Post

Advertisement

Trending News