April 04, 2024


महिलाएं तख्ती लेकर कलेक्‍टर की बाइक रैली में हुईं शामिल, मतदान के लिए किया जागरूक

रायपुर : बाइक में सवार युवा, पुरुष और महिलाएं शहर की सड़कों पर जब अल सुबह उतरे तो नजारा देखने लायक था। एक समय के लिए तो हर कोई सोच में पड़ गया कि सुबह-सुबह इतने बाइक वाले कहां से आ गए। लेकिन जब लोगों को पता चला कि ये कोई साधारण बाइक वाले नहीं हैं, बल्कि ये वोट की अपील करने के लिए उतरे हैं, तो हर किसी के चेहरे खिल गए।

इस दौरान कुछ लोगों ने कहा कि लोकतंत्र का हर किसी को हिस्सा अवश्य बनना चाहिए और सारे काम छोड़कर सबसे पहले वोट देने जाना चाहिए। मौका था लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डा. गौरव सिंह के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली का। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि आप जैसे अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हैं, उसी तरह मतदान का ध्यान भी रखना है।

कलेक्‍टर ने अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील की

बता दें कि यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकाली गई, जो अनुपम गार्डन पर समाप्त हुई। बाइक रैली को छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोकायुक्त जस्टिस टीपी शर्मा ने हरी झंडी दिखाई। अनुपम गार्डन में कलेक्टर डा. सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। मतदान नागरिकों का अधिकार है और निर्वाचन के पर्व में मतदाताओं की बड़ी भूमिका होती है।

कलेक्टर ने कहा कि रायपुर लोकसभा के लिए सात मई को मतदान की तिथि घोषित की गई है। अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान करने के साथ ही आसपास के लोगों, पड़ोसी और स्वजन को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की।

जुंबा और नुक्कड़ नाटक के जरिये दिया मतदान का संदेश

इस अवसर पर अनुपम गार्डन में एआइजी संजय शर्मा और उनकी टीम ने मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इसके साथ ही जुंबा का आयोजन भी हुआ। महिलाएं बुलेट और स्कूटी में सवार होकर तख्ती लेकर निकलीं और वोट की ताकत पहचानो मतदाता, मजबूत प्रजातंत्र से इसका नाता,’ ‘हमारा आह्वान, करें मतदान, बनें महानजैसे कई संदेश दिए। आयोजन के दौरान नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, स्वीप के सहायक नोडल आशीष मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।


Related Post

Advertisement

Trending News